
बस्तर संभाग के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ तीन फेरीवाले पिछले डेढ़ महीने से गायब बताये जा रहे है। ये फेरीवाले गली-बाजार और गाँवो में में घूम-घूम कर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे। इस बीच परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि, संभवतः नक्सलियों ने उनको किसी तरह के शंका के आधार पर अगवा कर लिया है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने सोमवार को सरकार से मांग करते हुए कहा कि, नक्सलियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा और आरएसएस सत्ता में बने रहे, तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा।
डी. राजा ने संवाददाताओं से कहा, “मैं मांग करता हूं कि सरकार नक्सलियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करे। यह नक्सल मुक्त भारत क्या है ? वे पहले ही कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर चुके हैं। कांग्रेस मुक्त भारत का क्या हुआ ? कल वे कहेंगे कम्युनिस्ट मुक्त भारत। अगर भाजपा और आरएसएस मिलकर सत्ता में रहे तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा। अगर हमें भारत को बचाना है, संविधान को बचाना है तो हमें भाजपा आरएसएस को सत्ता से हटाना होगा।” इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई केवल सशस्त्र अभियानों के जरिए नहीं जीती जा सकती। उन्होंने आंदोलन के पीछे की विचारधारा से निपटने की जरूरत पर बल दिया। नई दिल्ली में भारत मंथन 2025 के समापन सत्र में ‘नक्सल मुक्त भारत: मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का अंत’ विषय पर बोलते हुए, शाह ने 31 मार्च, 2026 तक भारत को नक्सलवाद से मुक्त करने के सरकार के लक्ष्य को दोहराया। TAGS