
बिलासपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसने भी इस वीडियो को देखा, अचरज में पड़े बिना नहीं रहे। युवकों के सामने युवतियां गुंडागर्दी कर रही है। यही नहीं युवतियों ने युवकों की पिटाई भी कर दी। आंखों में मिर्ची पावडर भी डाल दिया। इतने से भी जी नहीं भरा तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे डाली।16 सेकंड के इस वीडिया में ड्रामा से लेकर सब-कुछ नजर आ रहा है।
शहर के मुख्य मार्ग पर युवतियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक किसी बात को लेकर युवतियों से उलझ रहे थे। इसी दौरान एक युवती ने युवक पर तमाचे लगाए। साथ ही अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। अधिकारी वीडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
रविवार की शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दो युवतियों से उलझ रहा था। युवक चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने उसे तमाचा मार दिया। तभी दूसरी युवती पीछे से आकर युवक की आंखों में मिर्ची का पावडर डाल देती है। युवक चीखते हुए पीछे हट गया। तभी युवती बाइक पर बैठे दूसरे युवक के पास पहुंच गई। युवतियों में से एक ने युवक को तमाचे मारे, दूसरी ने बाइक पर बैठे युवक की आंखो में मिर्ची का पावडर डाल दिया। करीब 16 सेकेंट के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट देखा जा सकता है। वहीं, युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और मिर्ची पावडर डालने की शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। शिकायत मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अब तक यह वीडियो किस क्षेत्र का है यह पता नहीं चल पाया है।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ युवकों ने आपत्ति जताई, तो युवतियों ने फंसाने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर एक युवती ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया। वहीं, दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे एक अन्य युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो युवतियों से विवाद करते दिखाई दे रहा है। वह चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगाता नजर आया। इस दौरान एक युवती ने उसे तमाचा जड़ दिया। करीब 16 सेकेंड के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर साफ-साफ दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ नजर आ रहा है। यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया क्राइम है।