साईस कालेज, दुर्ग में कैरियर गाईडेंस सेल की अनुकरणीय पहल माइनिंग इंस्पेक्टर के लिये आयोजित मॉक इंटरव्यू में शामिल हुये जी.आई.एस. के डायरेक्टर

Spread the love

दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में भूगर्भशास्त्र विभाग से अध्ययन किए हुये 14 विद्यार्थी का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर द्वारा आयोजित माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिये लिखित परीक्षा में हुआ है। इन विद्यार्थियों का साक्षात्कार आगामी अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने की आशा है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. अजय कुमार सिंह तथा कैरियर गाईडेंस सेल की संयोजक डॉ. प‌द्मावती ने बताया कि इन परीक्षार्थियों को साक्षात्कार से संबंधित बारीकिया समझाने तथा विषय को मजबूत बनाने के उ‌द्देश्य से आज महाविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर हॉल में मॉक इन्टरव्यू आयोजित किया गया। इसमें लिखित परीक्षा में चयनित सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मॉक इन्टरव्यू में महाविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के भूतपूर्व छात्र एवं जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, रायपुर डिविजन के डायरेक्टर श्री अमित सोनी ने भी उपस्थित होकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज मांक इन्टरव्यू का आयोजन भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें उम्मीद‌वारों से उनके व्यक्तित्य विकास, छत्तीसगढ़, माइनिंग, शासकीय योजनाएं तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित प्रश्न विशेषज्ञों द्वारा पूछे गये तथा उम्मीद‌वारो की कमी को इंगित किया गया। मौक इन्टरव्यू में शामिल सभी उम्मीद्वारों ने इस आयोजन के लिये महाविद्यालय प्रबंधन तथा कैरियर गाईडेस सेल की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भूगर्भशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में चयनित होना गर्व का विषय है। डॉ. सिंह ने कहा

कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महाविद्यालय मॉक इन्टरव्यू आयोजित करेगा। कैरियर गाईडेंस सेल के सदस्य डॉ. सीमा पंजवानी एवं प्रोफेसर सुदेश साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि मॉक इन्टरव्यू में विषय विशेषज्ञ के रूप में जियोलॉजी एवं माइनिंग विभाग, रायपुर के जियोलॉजिस्ट श्री मंदीप सिंह, श्री अंकित वर्मा, जी.आई.एस. के डायरेक्टर अमित सोनी, शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. अनुपमा अस्थाना, मोहला-मानपुर क्षेत्र के माइनिंग ऑफिसर श्री दीपक आनंद तथा डॉ. पद्‌मावती एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?