
रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूक बार में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रार्थी अज्जू पांडे पर कुछ युवकों ने पूर्व रंजिश के चलते हमला किया था। घटना में तीन से चार युवकों ने मिलकर प्रार्थी के साथ हत्या की नियत से मारपीट की थी। प्रकरण में शामिल अन्य तीन आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
घटना का विवरण
घटना 21 सितंबर 2025 को शीतल इंटरनेशनल होटल के जूक बार, व्हीआईपी रोड पर हुई। प्रार्थी अज्जू पांडे वहां खाना खाने के लिए बैठे थे। उसी समय प्रेम कुमार वर्मा, पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना, जो पीछे की टेबल पर बैठे थे, रात करीब 11:10 बजे प्रार्थी के पास आए। उन्होंने प्रार्थी से ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय के संबंध में बात करने का बहाना बनाकर उन्हें एक तरफ बुलाया। बातचीत के दौरान चारों आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी को मां-बहन की गंदी गालियां दीं। जब प्रार्थी ने गालियां देने से मना किया, तो आरोपियों ने हत्या की नियत से हमला शुरू कर दिया।

आरोपी प्रेम कुमार वर्मा ने प्रार्थी पर हाथ-मुक्कों से हमला किया। पुलकित चंद्राकर ने स्टील की कुर्सी से प्रार्थी के सिर पर प्राणघातक प्रहार किया। प्रखर चंद्राकर ने प्रार्थी की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। वहीं, मुकुल सोना ने हाथ, मुक्कों और पैरों से मारपीट कर प्रार्थी के दाहिने कंधे और शरीर पर चोटें पहुंचाईं। इस हमले में प्रार्थी अज्जू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनका इलाज बालाजी अस्पताल, मोवा में चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 608/2025, धारा 109.3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने तुरंत विवेचना शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर 23 सितंबर 2025 को आरोपी प्रेम कुमार वर्मा, पिता केशव राम वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी रेसाली सेक्टर 163 डी, थाना नेवई, जिला दुर्ग (छ.ग.) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में प्रेम कुमार वर्मा ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पर्याप्त साक्ष्य और सबूतों के आधार पर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
प्रकरण में शामिल अन्य तीन आरोपी—पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना—घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। थाना तेलीबांधा की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।