अभाविप ने घोषित की महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय इकाई की नई कार्यकारिणी

Spread the love

दुर्ग, 23 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय इकाई, जिला दुर्ग की नई कार्यकारिणी की घोषणा मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर सांकरा पाटन में की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

घोषित कार्यकारिणी में दिनेश मनहरे को अध्यक्ष तथा रमन चौधरी, ऐश्वर्य वैष्णव, खिलेश टेकाम और हिमांशु यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रीकांत मंत्री होंगे जबकि सुमन, प्रांजल वर्मा, अंकित यादव और सौरभ अग्रवाल सहमंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे। उद्यानिकी महाविद्यालय इकाई से ओजेश अध्यक्ष और मिथलेश प्रधान मंत्री, वहीं वानिकी महाविद्यालय इकाई से रमन अध्यक्ष और ज्योत्सना मंत्री घोषित किए गए।

इकाई अध्यक्ष दिनेश मनहरे ने कहा कि नई कार्यकारिणी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान, शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने और छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि “विगत कई वर्षों से लंबित फेलोशिप का मुद्दा हमारी कार्यकारिणी की प्राथमिकता में रहेगा।”

विश्वविद्यालय मंत्री श्रीकांत ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों के लिए संघर्षरत रही है। नई कार्यकारिणी विश्वविद्यालय की हर समस्या को गंभीरता से उठाएगी और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करेगी। उन्होंने स्वच्छ परिसर, बेहतर पुस्तकालय, नई शिक्षा नीति की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उद्यानिकी महाविद्यालय में प्रायोगिक सुविधाओं और लैब उपकरणों के आधुनिकीकरण को प्राथमिकता बताया।

विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रमन चौधरी ने कहा कि यह दायित्व विद्यार्थियों के विश्वास का प्रतीक है। “हम सभी मिलकर छात्र-हित के मुद्दों पर मजबूती से खड़े रहेंगे और वानिकी महाविद्यालय में फील्ड प्रैक्टिकल्स एवं शोध कार्य के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।”

कार्यकारिणी घोषणा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और नवगठित टीम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?