
भिलाई, 22 सितम्बर। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर के अर्थशास्त्र विभाग में सोमवार को अर्थशास्त्र परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर “सतत विकास” विषय पर अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला शर्मा ने की। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि परिषद के माध्यम से विद्यार्थी अपने ज्ञान को साझा करेंगे और लक्ष्य पर फोकस कर सफलता की राह तय करेंगे।
परिषद में प्रिया को अध्यक्ष, निधि दुबे को उपाध्यक्ष, निकिता सिंह को सचिव, जान्ह्वि को सहसचिव बनाया गया। साथ ही आफरीन, नीलम, सुप्रिया, तनु, प्रिया और कामरान को सदस्य मनोनीत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने परिषद गठन पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बिना रुके निरंतर प्रयास करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
अतिथि वक्ता डॉ. अनीता मेश्राम (सहायक प्राध्यापक, मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय, खुर्सीपार) ने सतत विकास पर अपने विचार रखते हुए कहा कि विकास मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृत्ति है और इसे स्थायी बनाने के लिए जागरूक प्रयास जरूरी हैं।
इस अवसर पर डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. किरण रामटेके, डॉ. संजय दास, कौशल्या शास्त्री, महेश कुमार, अलिंद्र शैल शर्मा और संतोष कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन अर्थशास्त्र विभाग के रमेश ठाकुर ने किया।