
दुर्ग, 21 सितंबर। कवर्धा से लौटते समय तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। लिटिया–बोरी मार्ग पर ग्राम बड़े पूरदा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया।
बोरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर की रात लगभग 9 बजे कार क्रमांक सीजी 08 एएन 3214 को चालक दीपक सिंह शराब के नशे में तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पीछे बैठे आशीष चौधरी और ए. रविश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और बार-बार खतरनाक तरीके से वाहन को लहरा रहा था। हादसे के बाद उसके मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी।
इस संबंध में मृतक आशीष चौधरी के रिश्तेदार रिंकू सिंह (43 वर्ष), कैलाश नगर निवासी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिंकू ने बताया कि 19 सितंबर की दोपहर आशीष अपने मित्र ए. रविश कुमार और दीपक सिंह के साथ कवर्धा घूमने गया था। देर शाम उसे फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली।
पुलिस ने रिंकू सिंह की रिपोर्ट पर चालक दीपक सिंह के खिलाफ धारा 105-भा.दं.सं., 184-लोक सुरक्षा अधिनियम एवं 185-लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

