
राजनांदगांव, 20 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी है। बीते 3-4 दिनों में जिले में चोरी की पांच वारदातें सामने आई हैं, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

ब्लू डायमंड सिटी कॉलोनी में डॉक्टर के घर चोरी
ताजा घटना 19 सितंबर की रात को ब्लू डायमंड सिटी कॉलोनी में घटी, जहां डॉ. प्रकाश भालेराव के घर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने घर से 30,000 रुपये नकद और 70,000 रुपये की कीमत के आभूषण चुरा लिए। यह मामला बसंतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पुलिस जांच में जुटी
बसंतपुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने रात के समय घर में सेंधमारी की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।