
दुर्ग। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (ड्राइवर और डीसीपीओ) 2024 एवं कांस्टेबल/ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PST) की तिथियां जारी कर दी हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, कांस्टेबल (ड्राइवर और डीसीपीओ) भर्ती परीक्षा 15 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा 26 सितंबर 2025 को होगी।
सूचना के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के बाद ट्रेड टेस्ट एवं दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए अलग-अलग ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि भर्ती से संबंधित किसी भी नवीनतम सूचना और अपडेट के लिए अभ्यर्थी नियमित रूप से आधिकारिक सीआईएसएफ भर्ती वेबसाइट www.cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करते रहें।
