
रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली में विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का थीम “फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल एक्शन” रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है। यह हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर जीवों को सुरक्षित रखती है। लेकिन मानवीय गतिविधियों के कारण ओजोन परत का क्षरण हो रहा है, जिसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को ओजोन परत की कार्यप्रणाली, महत्व और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में दीपा साहू
भाषण प्रतियोगिता में हिमानी चक्रधारी
पोस्टर मेकिंग में सामिया खातून
रंगोली में यामिनी नेताम
पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में बुशरा फाजिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीतू श्रीवास्तव (सहायक प्राध्यापक, भौतिकी) एवं श्रीमती विनीता (सहायक प्राध्यापक, भूगोल) ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. शंभू प्रसाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो. नागरत्ना गनवीर, प्रो. निवेदिता मुखर्जी, डॉ. पूजा पाण्डेय, प्रो. सतीश गोटा, प्रो. वेद प्रकाश सिंह, प्रो. रोशन, सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।