प्रकृति संरक्षण की पहल: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति ने लगाया पीपल का पौधा

Spread the love

दुर्ग, 17 सितंबर। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सर्किट हाउस, दुर्ग परिसर के सामने पीपल का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीपल का वृक्ष न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी अत्यंत लाभकारी हैं।

कुलपति ने बताया कि पीपल के प्रयोग से घाव, सूजन एवं दर्द में आराम मिलता है। यह खून को शुद्ध करता है और इसकी छाल मूत्रविकार तथा पेट संबंधी रोगों के लिए उपयोगी होती है। इसके अलावा, डायबिटीज, ल्युकोरिया और श्वसन संबंधी रोगों में भी पीपल का विशेष महत्व है।

उन्होंने आगे कहा कि पीपल का पेड़ वातावरण से हानिकारक कार्बनडाइऑक्साइड को सोखकर प्राणवायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। इसकी गहरी और फैली हुई जड़ें मिट्टी को बांधकर भूमिक्षरण की समस्या को भी कम करती हैं।

इस पौधरोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार, वृक्षमित्र मुकेश पांडे सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?