
दुर्ग। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मामला सिद्धार्थ नगर निवासी प्रभाष सूर्या का है, जिसने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली थी। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने रात में उसकी स्थिति स्थिर बताई थी। लेकिन बुधवार सुबह इंजेक्शन देने के बाद अचानक उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि युवक को उल्टी कराने का इंजेक्शन दिया गया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक की मां पूजा सूर्या ने बताया कि रात भर बेटे ने बातचीत की थी, लेकिन सुबह इंजेक्शन देने के बाद अचानक उसकी सांसें थम गईं।
इस बीच इंजेक्शन देने वाली नर्स भी लापता हो गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि गैस रोकने के लिए इंजेक्शन दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक अरुण वोरा भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।