रायपुर: क्लब, 🍺 बार प्रेमियों के लिए बड़ी खबर

Spread the love

रायपुर: रायपुर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल संचालित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार की गई।

आकस्मिक चेकिंग में उजागर हुआ नियमों का उल्लंघन
दिनांक 14.09.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की 15 से अधिक टीमें, जिनमें विभिन्न थानों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमें शामिल थीं, ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों की आकस्मिक जांच की। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों में निर्धारित समयावधि के बाद भी संचालन और अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ।

अवैध रूप से शराब परोसने वालों पर कार्रवाई
चेकिंग के दौरान हायपर क्लब तेलीबांधाजोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब, नवा रायपुर, और पियानों क्लब शैमरॉक जॉर्डन जैसे प्रतिष्ठानों के संचालकों/मैनेजरों द्वारा निर्धारित समय के बाद भी अपने संस्थानों को खोलकर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। इन उल्लंघनों के आधार पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया और इनके आबकारी अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) को निरस्त करने के लिए कलेक्टर रायपुर को पत्राचार किया गया है।

अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई
इसी प्रकार, एम.पी. किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राइव, स्नो बेरी आइसलैंड मरीन ड्राइव, कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट मरीन ड्राइव, ढाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढाबा विधानसभा, और राजू ढाबा विधानसभा के संचालकों/मैनेजरों द्वारा भी निर्धारित समयावधि के बाद अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखने का उल्लंघन पाया गया। इनके खिलाफ भी पंचनामा तैयार कर उनके अनुज्ञप्ति/गुमास्ता लाइसेंस को निरस्त करने के लिए आयुक्त नगर निगम रायपुर को पत्र भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?