
बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस टीम जब श्रीकांत वर्मा मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी लिंगियाडीह का पूर्व सरपंच अनिल राठौर अपने साथी प्रतीक तिवारी के साथ कार से गुजर रहा था।
पुलिस ने नियम अनुसार गाड़ी रोककर पूछताछ शुरू की, लेकिन दोनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नशे में थे और पुलिस जवानों से बहस करते-करते धक्का-मुक्की पर उतर आए। मौके पर मौजूद टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई।
आखिरकार पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने पहुंचाया। यहां पूर्व सरपंच ने अपनी ‘पहचान’ और ‘पहुंच’ का धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी। इससे पुलिस जवानों ने …पी….. और पूर्व सरपंच और उसके साथी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया।