
राउरकेला। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने सुनहरा अवसर दिया है। राउरकेला स्टील प्लांट, इस्पात जनरल हॉस्पिटल में कुल 112 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट igh.sailrsp.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग – 100 पद
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग – 07 पद
OT/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग – 05 पद
योग्यता
मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग – 10वीं पास एवं 1 साल का अनुभव
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग – MBA/BBA या हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर, मार्केटिंग या फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा
OT/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग – 12वीं पास एवं संबंधित क्षेत्र में 1 साल का अनुभव
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग – ₹7,000 प्रतिमाह
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग – ₹15,000 प्रतिमाह
OT/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग – ₹9,000 प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा केवल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
- उम्मीदवार igh.sailrsp.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।