
भारत सरकार, रेल मंत्रालय के रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेक्शन कंट्रोलर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना (सीईएन 04/2025) जारी कर दी है। उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 368 रिक्तियां भरी जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार लेवल-6 वेतनमान मिलेगा, जिसमें शुरुआती वेतन ₹35,400 होगा। भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 20 से 33 वर्ष रखी गई है और आवेदकों को चिकित्सा मानक ए-2 को पूरा करना होगा। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी प्राथमिक जानकारी सही-सही भरें और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें। गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं। अहमदाबाद, अजमेर, भोपाल, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, बेंगलुरु समेत सभी जोन की वेबसाइट्स पर अधिसूचना उपलब्ध है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के दलाल या नौकरी दिलाने वाले व्यक्तियों के झांसे में न आएं। पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
