
चेन्नई। साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कषगम पार्टी के प्रमुख विजय ने साफ कहा है कि उनका राजनीति में आने का मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है।
तमिलनाडु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विजय ने कहा –
“पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने यह सब बहुत देखा है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई ज़रूरत नहीं है।”
जनता का समर्थन ही असली ताकत
विजय ने बताया कि उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और यही उनकी असली ताकत है। विरोधियों की आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि इससे वे प्रभावित नहीं होंगे और समाज के हित में काम करते रहेंगे।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन में विजय ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची से करीब 65 लाख नाम गायब होना “वोट चोरी” जैसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का असली एजेंडा राज्यों की सरकारों को गिराकर देश में एक साथ चुनाव कराना है।
तकनीकी दिक्कत से हुई देरी
सभा के दौरान विजय ने कार्यक्रम में देरी के लिए जनता से माफी भी मांगी। उन्होंने बताया कि तिरुचिरापल्ली की रैली में माइक की समस्या के कारण वे देर से पहुँचे।