साइंस कॉलेज दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में गोदग्राम थनौद में रजत जयंती का आयोजन

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शासकीय वि.या.ता. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) द्वारा दिनांक 11 सितंबर 2025 को गोदग्राम थनौद में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा, पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली से हुई। इन गतिविधियों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों की स्वर्णिम उपलब्धियों एवं विकास यात्रा को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार गजपाल, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनौद रहे। साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एन. झा, जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र देशमुख एवं श्री हरेंद्र घृतलहरे ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान (छात्रा इकाई) ने रजत जयंती वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गोदग्राम थनौद में NSS एवं NCC द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। विभिन्न विभागों से डॉ. अंबरीश त्रिपाठी, प्रो. लक्षमेंन्द्र कुलदीप, प्रो. मोतीराम साहू, प्रो. निखिल देशलहरा, प्रो. राधिका साहू एवं अन्य प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में NSS एवं NCC के 50 से अधिक स्वयंसेवकों तथा थनौद विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा पर अपने विचार रखे। NSS स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम 25 वर्षों की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, परिचर्चा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ, जिनमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामवासियों तक छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्षगांठ की जानकारी पहुँचाना एवं राज्य की उपलब्धियों से अवगत कराना रहा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तरुण कुमार साहू एवं सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुदेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। एनसीसी इकाई के लेफ्टिनेंट प्रो. प्रशांत दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक/स्वयंसेविका हरीश, मिनेश, आदिल, रागिनी, पूजा, भावना घृतलहरे, यागिनी, केजल एवं डुरीना सहित अन्य विद्यार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?