
रिसाली।
छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत भूतपूर्व छात्र-छात्रा सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पूर्व छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को महाविद्यालय की “अमूल्य निधि” बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां ही संस्थान की पहचान होती हैं।
कार्यक्रम में शामिल सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही, उन्होंने आगे भी संस्थान से जुड़े रहकर शिक्षा एवं उन्नति की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
इस सम्मेलन ने महाविद्यालय के पुराने और वर्तमान विद्यार्थियों को एक मंच पर जोड़ते हुए शिक्षा, सहयोग और विकास की नई राह प्रशस्त की।
