Raigarh : चार लोगों का मर्डर अपडेट, रिश्तेदार ही निकला कातिल ! परिवारिक विवाद में दिया जघन्य अपराध को अंजाम…

Spread the love

Raigarh Hatyakand: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुये दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस लगभग आरोपी तक पहुंच चुकी है। पकड़े गए आरोपी ने ही घर के चार लोगों की कुल्हाड़ी मरकर बेरहमी से हत्या कर उनके शव को घर के पीछे खाद के गड्ढे में दफना दिया था। घटना के चार दिन बाद जब घर से बदबू आने लगी तब जाकर इसका खुलासा हुआ।

पुलिस ने जिसे हत्या के संदेह में पकड़ा है वो व्यक्ति मृतकों का रिश्तेदार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। जाँच के दौरान स्निफर-डॉग मृतक के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर के सामने रूका था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड को इसी घर के लोगों ने अजाम दिया था। फिलहाल पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा रायगढ़ पुलिस के द्वारा किया जायेगा।

जानिए घटनाक्रम

ये पूरी घटना रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला, राजीव नगर मोहल्ले की है। मृतक बुधराम उरांव 35 वर्ष, राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी सोहद्रा उरांव 30 वर्ष, बेटा अरविंद 10 वर्ष और बेटी शिवांगी 6 वर्ष के साथ रहता था। बुधवार 10 सितंबर को घर से काफी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे के अंदर खून के छिटे दिखाई दिये। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुये गुरूवार 11 सितंबर को घर के अंदर से खून से सनी कुल्हाड़र बरामद की। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुये घर में रहने वाले लोगों की तलाश शुरू की। इस दौरान घर के पीछे बाड़ी के गड्ढे में दफन एक के बाद एक चार लाश मिलर।

गांव में हडकंप

एक साथ चार लाश मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिले के एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चारों शव की पुलिस ने पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कुल्हड़ी से चारों को काट डाला

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने घर के अंदर पहले सो रहे सभी लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला किया, फिर उनके शव को खींचते हुये बाड़ी में गडढ़ा खोंदकर सड़े पैरा से ढक दिया था। जांच में मृतक के सिर, गले पर चोट के गंभीर निशान मिले है।

वहीं, मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार को भी पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद रायगढ़ पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर मीडिया को इसकी जानकारी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?