
रायपुर, 12 सितम्बर।
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े एक व्यापारी को बीच सड़क पर ही हॉकी-स्टीक से पीट डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहरवासियों में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपने काम से कहीं जा रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने हॉकी-स्टीक से व्यापारी की बेरहमी से पिटाई की। आसपास खड़े लोग इस घटना को देखते रहे और किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी रायपुर अब “जंगलराज” बन गई है, जहाँ आम नागरिकों और व्यापारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शहरवासियों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।