
दुर्ग, 11 सितंबर।
नेपाल में बीते दिनों फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन से भारी हंगामा मच गया। खासकर युवा वर्ग (GEN Z) सड़कों पर उतर आया और देखते ही देखते पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। इस आंदोलन को और अधिक ताकत तब मिली जब नेपाली मूल के कई नामी हस्तियों ने भी खुलकर आवाज बुलंद की।
इसी संदर्भ में उन कलाकारों का नाम सामने आया, जिन्होंने अपनी यात्रा नेपाल से शुरू कर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई।
उदित नारायण
लोकप्रिय गायक उदित नारायण ने करियर की शुरुआत नेपाल में मैथिली लोक गायक के रूप में की। बाद में बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाकर संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया।
सुनील थापा
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित नाम सुनील थापा ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में मॉडलिंग से की और फिर अभिनय की ओर रुख किया। उन्हें हिंदी फिल्मों में पहचान मैरी कॉम फिल्म से मिली।
मनीषा कोइराला
नेपाल की राजधानी काठमांडू में जन्मी मनीषा कोइराला का परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। मनीषा ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से खास मुकाम हासिल किया। हाल ही में उन्होंने नेपाल में हुए प्रदर्शनों को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी।
स्वस्तिमा खड़का
नेपाल की जानी-मानी अभिनेत्री स्वस्तिमा खड़का ने मलयालम फिल्म थिरमाली में काम कर अपनी प्रतिभा साबित की। वे अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं।
नेपाल में जारी आंदोलन ने देश की राजनीति और समाज में बड़ी हलचल मचा दी है। वहीं, बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले नेपाली मूल के इन सितारों ने भी देशवासियों के समर्थन में खुलकर सामने आकर आंदोलन को और मजबूती दी।