
दुर्ग, 11 सितंबर।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के बहाने अज्ञात साइबर ठगों ने महिला और उनकी बेटी के बैंक खातों से कुल 7 लाख 68 हजार 178 रुपए निकाल लिए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्रीमती कमलेश साहु (उम्र 56 वर्ष), निवासी साकेत कॉलोनी, कातुलबोर्ड, दुर्ग ने 29 अगस्त को डॉक्टर आलोक दीक्षित से अपॉइंटमेंट लेने हेतु गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च किया। इसके बाद मिले नंबर से व्हाट्सएप पर बातचीत हुई, जहां उनसे एक एपीके (APK) फाइल डाउनलोड करवाई गई और अपॉइंटमेंट डिटेल्स मांगी गईं।
शिकायत में बताया गया कि 2 सितंबर दोपहर 12 बजे से 3 सितंबर दोपहर 12.01 बजे तक महिला के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 6,83,178 रुपए तथा उनकी बेटी डाली साहु के एसबीआई खाते से 85,000 रुपए अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए।
इस मामले में पीड़िता ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।