साइंस कॉलेज दुर्ग में वृहद रोजगार मेला 2025 – 30 से अधिक कंपनियों के साथ हजारों नौकरियां पाने का सुनहरा अवसर

Spread the love

दुर्ग।छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का नया द्वार खुलने जा रहा है। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग में वृहद रोजगार मेला 2025 का आयोजन कल दिनांक 12 सितंबर 2025, सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव (स्कूल शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं ग्रामोद्योग विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और मेले का शुभारंभ करेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार और करियर से जुड़े अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए केवल नौकरियों का माध्यम ही नहीं बल्कि उद्योग जगत से जुड़ने और कौशल विकास का मंच भी बनेगा।

इस मेले में 30 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बीपीओ, हेल्थकेयर, सुरक्षा सेवाएं और स्किल ट्रेनिंग जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से बंधन बैंक, चोलामंडलम, एनआईआईटी, वेक्टर फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफाइनेंस, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, फ्लिपकार्ट, मेहता स्टील, टेलीपरफॉर्मेंस बीपीओ, जीडीएक्स सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। सभी कंपनियां अपने-अपने भर्ती काउंटर स्थापित करेंगी, जहाँ छात्र सीधे एच.आर. प्रतिनिधियों से बातचीत कर सकेंगे, बायोडाटा जमा कर इंटरव्यू दे सकेंगे और करियर काउंसलिंग भी प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम की संयोजक एवं महाविद्यालय की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. पद्मावती ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण, एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएँ तथा जिला प्रशासन सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

इस रोजगार मेले में दुर्ग जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य इच्छुक अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। हजारों युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण का यह सुनहरा अवसर निश्चित ही उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

👉 रोजगार मेला 2025 युवाओं के लिए रोजगार और करियर निर्माण का एक सशक्त मंच बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?