
बिलासपुर, 11 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मंगलवार की शाम को मुंगेली नाका चौक के पास एक हिंसक गैंगवार की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। दो युवक गुटों के बीच हुए इस विवाद में चाकूबाजी और मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में लिया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

विवाद की शुरुआत: ट्रैफिक जाम बना कारण
मंगलवार को मुंगेली नाका चौक के पास ग्रीन गार्डन मैदान में कांग्रेस की एक जनसभा आयोजित थी, जिसके कारण क्षेत्र में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति थी। जनसभा समाप्त होने के बाद सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी दौरान मंगला चौक की ओर जा रही एक कार के सामने स्कूटी सवार युवक आ गए। कार सवार युवकों ने स्कूटी सवारों पर गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया।

चाकूबाजी और हिंसा: वायरल हुआ वीडियो
विवाद बढ़ने के साथ ही एक पक्ष के युवक ने कमर में छिपाए चाकू से हमला किया। जवाब में दूसरे पक्ष ने चाकू छीनकर उसी पर प्रहार कर दिया, जिससे एक युवक घायल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और चाकू से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इस हिंसक झड़प ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: छह आरोपी हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छह युवकों—शेख ताहिर (26), मोहम्मद हसन (25), राजीव राज बघेल (21), प्रतीक लाल बघेल (18), आकाश मिश्रा (22) और प्रांजल मसीह (19)—को हिरासत में लिया। सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण वाहन ओवरटेकिंग को लेकर हुआ झगड़ा सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

एसएसपी के निर्देश: सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के निर्देश दिए हैं और संगठित अपराध की धाराएं जोड़कर गुंडा फाइल तैयार करने को कहा है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।