
अर्जुंदा, 10 सितम्बर 2025।
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के रेडरिबन क्लब द्वारा आज एचआईवी एवं एड्स जागरूकता संबंधी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र (आईसीटीसी) सीएचसी गुण्डरदेही के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी एवं एड्स संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें इसके प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर सीएचसी सलाहकार गुण्डरदेही श्री त्रिलोक टंडन ने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण मुख्यतः असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, रक्त चढ़ाने तथा गर्भवती महिला से शिशु तक पहुँच सकता है।

श्री टंडन ने बताया कि एचआईवी संक्रमण के सामान्य लक्षणों में बार-बार बुखार आना, थकान महसूस होना, वजन में कमी, त्वचा पर दाने एवं फफोले आना प्रमुख हैं। इसके रोकथाम हेतु सुरक्षित यौन संबंध, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच एवं संक्रमित सुई के उपयोग से बचना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी एवं एड्स संबंधी समाज में व्याप्त भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वाणिज्य श्री मोहित कुमार साव, सहायक प्राध्यापक हिंदी डॉ. प्रदीप कुमार प्रजापति सहित रेडक्रॉस व रेडरिबन क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस/रेडरिबन अधिकारी सुश्री प्रभा शर्मा (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य) ने की तथा आभार प्रदर्शन डॉ. प्रीति ध्रुव (सहायक प्राध्यापक जंतुशास्त्र) ने किया।
इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।