
जामुल, 09 सितम्बर 2025 (मंगलवार)।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जामुल में “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर तथा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से हुआ।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शशि कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास की उपलब्धियों, समस्याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला तथा राज्य के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
भाषण प्रतियोगिता में 15 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसमें बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नीतू निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की नैना देवी शर्मा को द्वितीय तथा अर्चिता सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका श्री बलराज ताम्रकार एवं श्री ग. गजेंद्र कश्यप ने निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह के सफल निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भावना माहुले, डॉ. संजय परगनिहा, डॉ. रचना चौधरी, श्रीमती अंजू माला साहू, पी. हेमा राव सहित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत ठाकुर एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कुमार मेश्राम ने किया। छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
