अभी और बारिश नहीं : छत्तीसगढ़ में थमने लगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जताई अगले दो दिनों में राहत की संभावना

Spread the love
Weather Update:

रायपुर 7 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश अब धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में राज्यभर में वर्षा की तीव्रता और वितरण में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विशेषज्ञ का अनुमान

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया, “छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का असर अब धीरे-धीरे कम होने वाला है। अगले दो दिनों में प्रदेशभर में वर्षा के वितरण और उसकी तीव्रता में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होती रहेगी।”

बीते 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वर्षा के आंकड़ों के अनुसार—

  • करतला में सबसे अधिक 3 सेंटीमीटर बारिश हुई।
  • दंतेवाड़ा, बास्तानार, बेलरगांव, मैनपुर और भनपुरी में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
  • वहीं तखतपुर, बीजापुर और दुर्गकोंदल में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मानसून की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) फिलहाल जैसलमेर से दक्षिण राजस्थान, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर और गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा—

  • दक्षिण राजस्थान में बना निम्न दाब क्षेत्र और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश से उत्तर-पूर्वी झारखंड तक असर डाल रहा है।
  • उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा-आंध्र तट पर भी ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है।

इन मौसमी प्रणालियों की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

किसानों और आम जनता को राहत

लगातार बारिश के कारण जिन इलाकों में जलभराव और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था, वहां अब राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में बारिश की तीव्रता घटने से फसलों को भी फायदा मिलेगा। वहीं, सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?