
07 सितंबर। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के फास्ट फूड सेंटर में खाने को लेकर मामूली विवाद पर सिर पर सिलेंडर पटक कर आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड में शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे एक फास्ट फूड सेंटर में खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हत्या तक पहुँच गया।
आरोपी भूपेंद्र ने युवक शंभू की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक जय हनुमान मुंबई वेज चाइनीज दुकान में भूपेंद्र सागर और शंभू सागर के बीच झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी भूपेंद्र ने दुकान में रखे सिलेंडर से शंभू के सिर पर लगातार तीन बार हमला किया। इस वार से शंभू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आरोपी भूपेंद्र सागर मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों ही नशे के आदी थे। किस बात को लेकर दोनों में इतना विवाद हुआ इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।