साईंस कालेज दुर्ग में छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर कार्यक्रमों की श्रृखंला आरंभ क्विज में विवेकानंद हाउस तथा भाषण में रश्मि साहू ने मारी बाजी

Spread the love

दुर्ग।छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 5 से 12 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष को उल्लासपूर्वक मनाना हम सभी के लिये गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव देखें है। हमें छत्तीसगढ़ के विकास में हर संभव योगदान देना चाहिए।

कार्यकम के संयोजक डॉ. ए.के. खान तथा सह-संयोजक डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रथम दिन आयोजित क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के

विवेकानंद हाउस प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें देवेश, प्रखर स्वर्णकार, यशकुमार तथा कैलाश बंजारे शामिल थे।

द्वितीय स्थान पर सुभाषचंद्र बोस हाउस की टीम रही। इसमें प्रियांशु यादव, कशिश वर्मा, रामसिंह साहू तथा हीना साहू शामिल थे।

तृतीय स्थान पर चंद्रशेखर आजाद हाउस तथा शहीद भगत सिंह हाउस रहें। इनके सदस्यों ने ऋशु गीर गोस्वामी, भावेश कुमार, प्रेम तथा जागृति साहू एवं रिध्दी यादव, सृष्टि, कुणाल वर्मा, मनीष कुमार शामिल थे।

इस क्विज प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने किया। इस क्विज प्रतियोगिता का विषय छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम 25 वर्ष था। अन्य आयोजकों में डॉ. सुनीता मैथ्यू डॉ. संजू सिन्हा, डॉ. लतिका ताम्रकार, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. तरूण साहू, डॉ. प्रशांत दुबे, डॉ. लाली शर्मा, डॉ. शोभा रानी तथा डॉ. निखिल देशलहरे शामिल थे।

महाविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में लगभग 25 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता का संचालन डॉ. के. प‌द्मावती, डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी हाउस प्रभारी डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. जनेन्द्र दीवान, डॉ. लता गोस्वामी, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. रमणी चन्द्राकर, डॉ. जिज्ञासा पाण्डेय, डॉ. भारती ने किया। भाषण प्रतियोगिता के सम्मानीय निर्णायक डॉ. मर्सी जॉर्ज एवं डॉ. दिव्या कुमुदिनी मिंज थी।

इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि साहू प्रथम तथा दिनेश्वरी चन्द्राकर द्वितीय रही। एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी बांगरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में कुल 121 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में हिस्सा लिया, जिनमें से पृथक पृथक हाउस से 4-4 विद्यार्थियों का चयन कर कुल 16 विद्यार्थियों ने फायनल राउण्ड में हिस्सा लिया।

भाषण प्रतियोगिता का संचालन डॉ. ओम कुमारी देवांगन तथा डॉ. जिज्ञासा पाण्डेन ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. प्राची सिंह, डॉ. तरूण कुमार साहू, डॉ. अनुराग मिश्रा उपस्थित थे।

कार्यकमों के संयोजक डॉ. ए.के. खान एवं डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी ने बताया कि 10 एवं 11 सितम्बर को रजत जयंती पुस्तक मेले का आयोजन होगा वहीं 10 सितम्बर को राधा कृष्णन सभागार में दोपहर 12.00 बजे से छत्तीसगढ़ @ 2050 विषय पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव का तथा छत्तीसगढ़ @ 2047 विषय पर डॉ. कुसुमांजलि देशमुख का आमंत्रित व्याख्यान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?