
Chhattisgarh के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मौके से शव बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने और कई के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली इलाके के जंगलों में हुई। जवानों ने मौके से 303 राइफल, दो बीजीएल लॉन्चर और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। ढेर महिला नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि DRG की टीम ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला किया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक महिला नक्सली ढेर हो गई।

मंत्री ने दी बधाई
राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस सफलता पर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाके में मुठभेड़ में सफलता मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल भी थुलथुली इलाके में हुई बड़ी मुठभेड़ में पुलिस ने 38 नक्सलियों को मार गिराया था।