
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप दरों में इजाफा किया है। अब द्विपक्षीय सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय टूर्नामेंट में प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये की दर तय की गई है। इससे पहले ये दरें क्रमश: 3.17 करोड़ और 1.12 करोड़ रुपये थीं। यह बदलाव ड्रीम 11 के स्पॉन्सरशिप अनुबंध से हटने के बाद आया है, जो सरकार द्वारा पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम-2025 के कारण हुआ।
बीसीसीआई को जर्सी स्पॉन्सरशिप से 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की उम्मीद है। हालांकि, अंतिम कमाई का आंकड़ा बोली प्रक्रिया के परिणाम पर निर्भर करेगा। नई दरें आगामी एशिया कप के बाद से लागू होंगी। टीम इंडिया इस बार एशिया कप में बिना मुख्य जर्सी प्रायोजक के खेलेगी, क्योंकि नई बोली प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है।
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों का ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी या जुए जैसी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं होना चाहिए। बोर्ड ने सभी इच्छुक कंपनियों के लिए सख्त पात्रता मानदंड भी जारी किए हैं।
यह फैसला भारतीय क्रिकेट के ब्रांड मूल्य में वृद्धि और गैरकानूनी गतिविधियों से दूरी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।