
रायपुर 3 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर युवती नव्या मलिक के खुलासों ने सियासी हलचल मचा दी है। नव्या ने पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ अपने संबंधों की बात कबूल की है। इसके बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और PCC चीफ दीपक बैज की चुप्पी पर सवाल उठाए।
भाजपा का आरोप – कांग्रेस की सरपरस्ती में ड्रग्स नेटवर्क
भाजपा ने दावा किया है कि पाकिस्तान से रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का संरक्षण मिला हुआ है। पार्टी ने कहा कि नव्या मलिक के बयान से कांग्रेस नेताओं के रिश्ते उजागर हुए हैं, लेकिन कांग्रेस खामोश है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा –
“कांग्रेस हमेशा झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करती है। ड्रग्स सप्लाई मामले में कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आ रहा है, लेकिन वे सफाई देने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं। सुचिता की बातें करने वाली कांग्रेस असल में जनता को धोखा देने का काम करती है।”
कौन है नव्या मलिक?
कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली नव्या मलिक ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उसका इंटीरियर और फैशन डिजाइन का कारोबार है। इसी दौरान वह कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आई और धीरे-धीरे ड्रग्स के कारोबार से जुड़ गई।
जांच में सामने आया कि नव्या का वीआईपी रोड स्थित अधिकांश क्लब, पब, होटल और रेस्टोरेंट में आना-जाना था। पुलिस को शक है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी और अमीर घरानों के युवक-युवतियों को अपना टारगेट बनाती थी।
लग्जरी लाइफस्टाइल और हनीट्रैप की आशंका
नव्या की लाइफस्टाइल भी पुलिस की जांच के घेरे में है। विदेशी ट्रिप्स, महंगी पार्टियां और बड़े कारोबारियों के साथ नजदीकियां कई सवाल खड़े कर रही हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि नव्या कारोबारियों और अधिकारियों को हनीट्रैप कर ड्रग्स नेटवर्क में फंसा रही थी। पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है।



