
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 2 सितम्बर 2025 को राजनीति विज्ञान परिषद का गठन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. एन. झा ने की। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कहा कि परिषद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास व नेतृत्व गुणों को निखारने का एक मंच है। परिषद केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक समस्याओं के समाधान में भी सहयोगी होती है।
मुख्य वक्ता डॉ. अमृतेश शुक्ला ने परिषद को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गहरी समझ विकसित करने का सशक्त अवसर बताया। उन्होंने कहा कि वोटिंग, जागरूकता और जवाबदेहिता की प्रत्यक्ष अनुभूति विद्यार्थियों को इसी माध्यम से प्राप्त होती है।

वरिष्ठ अर्थशास्त्र प्राध्यापक डॉ. ए.के. खान ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की सलाह दी। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष तरुण साहू ने स्वागत भाषण दिया और परिषद को राजनीतिक समाजीकरण, नैतिक कौशल तथा नवाचार का प्रशिक्षण देने वाला मंच बताया।
इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ—
अध्यक्ष : सुशील मिश्रा (एम.ए. तृतीय वर्ष)
उपाध्यक्ष : पार्वती सोनी (एम.ए. प्रथम वर्ष)
सचिव : दिग्विजय यादव (एम.ए. तृतीय वर्ष)
सहसचिव : प्रीति महिलांगे (एम.ए. प्रथम वर्ष)
कार्यकारिणी सदस्य : कामेश्वर (एम.ए. तृतीय वर्ष), निमिष देवांगन (एम.ए. प्रथम वर्ष), हरीश कुमार साहू (एम.ए. तृतीय वर्ष) और प्रमोद देवांगन (एम.ए. तृतीय वर्ष)।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. के. पद्मावती की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजनीति विज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक राखी भारती, शाहबाज़ अली एवं अमित सिंह का योगदान सराहनीय रहा। संचालन डॉ. रश्मि गौर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश्वरी जोशी ने प्रस्तुत किया।
इस आयोजन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 100 विद्यार्थी, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
