सिंहदेव का वीडियो वायरल : NHM कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं कर पाये इसलिए हम हारे…

Spread the love

रायपुर 2 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों की हड़ताल ने सियासी रंग पकड़ लिया है। इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माना कि कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करने में नाकाम रही।

वीडियो में सिंहदेव साफ कहते नजर आ रहे हैं— “हम लोग हारे क्योंकि मांग पूरी नहीं कर पाए। कांग्रेस के घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया गया था, लेकिन पांच साल में यह संभव नहीं हो सका। घोषणा पत्र बनाने में मेरी भी सीधी जिम्मेदारी रही। हारने के कई कारण होते हैं, यह भी एक कारण था। चुनाव में कई बातें असर डालती हैं, इसलिए पुनः समीक्षा करनी होगी।”

वहीं, दूसरी ओर भाजपा भी एनएचएम कर्मियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। रायपुर सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने हड़ताली कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। एनएचएम संविदाकर्मियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कर्मचारियों की ओर से नेतृत्व किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि उनकी मांगें वाजिब हैं और उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। उनके इस बयान से संविदा कर्मियों को बड़ी राहत मिली है।

लगातार दो सप्ताह से चल रही यह हड़ताल अब प्रदेश की राजनीति का केंद्र बन गई है। एक ओर जहां कांग्रेस की पिछली नाकामियों पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं का समर्थन एनएचएम कर्मियों की उम्मीदें बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?