दुर्ग: मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी Police की गिरफ्त में

Spread the love

Aug 28, 2025

दुर्ग, 28 अगस्त 2025

दुर्ग पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू (45 वर्ष), निवासी थाना वैशाली नगर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना रहा था और अब तक 10 अलग-अलग मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी सिर्फ नगद रकम की चोरी करता था, जबकि आभूषण और अन्य सामान छोड़ देता था। हाल ही में रिसाली स्थित जैन मंदिर से चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज की थी।

सीसीटीवी और त्रिनयन एप की मदद से पकड़ाया आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने एसीसीयू और थाना नेवई की संयुक्त टीम को आरोपी की तलाश में लगाया।
टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। लगातार निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान हुई और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी की अनोखी तरकीब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी करने से पहले मंदिर की रेकी (जांच-पड़ताल) करता था। चोरी वाली रात वह अपनी जूपीटर गाड़ी को मंदिर से कुछ दूर खड़ा करता और कपड़े बदलकर मंदिर तक पैदल जाता। घटना के बाद वह दोबारा कपड़े बदलता और गली-मोहल्लों के रास्ते से निकलता ताकि पहचान न हो सके।

इसी कारण सीसीटीवी कैमरों में उसकी पहचान करना पुलिस के लिए कठिन हो रहा था। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से ₹1282 के सिक्के और जूपीटर वाहन बरामद हुए।

आपराधिक पृष्ठभूमि

यशवंत उपाध्याय का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। वर्ष 2011-12 में वह मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। वहीं जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात अन्य अपराधियों से हुई और इसके बाद उसने मंदिरों में चोरी करना शुरू किया।

जागरूक नागरिकों से सहयोग

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में नागरिकों की जागरूकता और उनके घर-दुकानों में लगे अच्छे गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि जागरूक नागरिकों के सहयोग से ही ऐसे अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई संभव है।

अन्य मामलों की स्वीकारोक्ति

आरोपी ने थाना नेवई (2), सुपेला (3), पद्मनाभपुर (1), भिलाई भट्ठी (2) और भिलाई नगर (1) में भी मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू और थाना नेवई की टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?