
दुर्ग, 26 अगस्त 2025: सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से लाइटिंग ट्रस्ट सेटअप लगाकर आम रास्ते को अवरुद्ध करने और लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के मामले में दुर्ग पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। सुराना कॉलेज चौराहे, केलाबाड़ी, दुर्ग में लगाए गए अवैध लाइटिंग ट्रस्ट सेटअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है और दो व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गणेशोत्सव रैली के दौरान रास्ता अवरुद्ध
दिनांक 25 अगस्त 2025 को काल रात्रि गणेशोत्सव समिति, दुर्ग द्वारा जेल तिराहा से सुराना कॉलेज चौराहे तक एक रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान सुराना कॉलेज चौराहे के रूमी बाबा द्वार के सामने आम रास्ते पर भारी-भरकम एल्यूमिनियम रॉड्स से लाइटिंग ट्रस्ट सेट लगाकर गणेश प्रतिमा के स्वागत के लिए मंच बनाया गया था। इस सेटअप के कारण आम जनता को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और रास्ता अवरुद्ध होने से लोगों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री हर्षित मेहर (भा.पु.से.) ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी, पद्मनाभपुर को लाइटिंग ट्रस्ट सेट के संचालक और समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी, पद्मनाभपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइटिंग ट्रस्ट सेटअप को जब्त कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने लाइटिंग ट्रस्ट सेट के संचालक मुस्कान मित्तल (पिता विनोद मित्तल, उम्र 27 वर्ष, निवासी प्रगति नगर, रिसाली, थाना नेवई) और काल रात्रि गणेशोत्सव समिति, केलाबाड़ी, दुर्ग के सक्रिय सदस्य आफताब कुरैशी (पिता मोहम्मद खालिद, उम्र 28 वर्ष, निवासी न्यू आदर्श नगर, पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग) के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 295/25, धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र क्रमांक 24/2025, दिनांक 26 अगस्त 2025 को तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।