मास्टरजी दो राज्यों में कर रहे सरकारी नौकरी, दोनों जगह लगाते हाजिरी

Spread the love

सूरजपुर। जिले के ओड़गी विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी व अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के व्याख्याता राजेश कुमार वैश्य एक ही समय में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम मकरोहर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पदस्थ पाए गए हैं। दो राज्यों में एक साथ सरकारी नौकरी करने की बात सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार वैश्य मूल रूप से मकरोहर (जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश) के निवासी हैं। नवंबर 2022 से उन्होंने अपनी पहचान छिपाकर बिहारपुर स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भी व्याख्याता पद ग्रहण कर लिया। खास बात यह है कि उन्होंने दोनों राज्यों से निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया था। स्थानीयता और नजदीकी की वजह से वे दोनों स्कूलों में रोजाना उपस्थिति दर्ज करते रहे।

मकरोहर का हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होता है, जबकि बिहारपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.45 बजे तक चलती है। ग्रामीणों ने बताया कि वैश्य सुबह बिहारपुर स्कूल में हाजिरी लगाते हैं और फिर मकरोहर स्कूल पहुंचकर वहां भी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं। प्राचार्य और शिक्षक इस पर चुप्पी साधे रहे क्योंकि वह स्थानीय निवासी हैं।

जांच में यह भी पाया गया कि राजेश वैश्य ने दोनों राज्यों से एक साथ नौकरी का लाभ उठाने के लिए अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर दस्तावेज तैयार करवाए। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने कहा कि जांच समिति गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अब अधिकारी इस दोहरी नौकरी के पूरे प्रकरण की तह तक जाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?