CGPSC ने जारी की नई गाइडलाइन, परीक्षार्थियों के कपड़ों और पहनावे पर विशेष नियम लागू

Spread the love
CGPSC issued new guidelines, special rules apply to clothes and attire of the candidates

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए गुरुवार को नई गाइडलाइन जारी की है। हाल ही में व्यापमं और अन्य परीक्षाओं में हाईटेक नकल के मामलों के सामने आने के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।

नई गाइडलाइन के अनुसार, विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र और नाक में बाली पहनने की अनुमति होगी। हालांकि, काले, गहरे हरे, नीले जैसे गहरे रंग के कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र में जूते पहनना वर्जित है और महिला अभ्यर्थियों को ऊँची हील की सैंडल पहनने की अनुमति नहीं होगी।

अभ्यर्थी कार्गो या डिजाइनर कपड़े नहीं पहन सकते। पुरुष अभ्यर्थियों को हाफ शर्ट और पैंट पहननी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को हाफ बाँह वाला सलवार सूट या ब्लाउज पहनकर आना अनिवार्य है। परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पहुंचने और परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद करने का निर्देश दिया गया है।

CGPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थी गाइडलाइन आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से देख सकते हैं।

यह निर्णय हाल ही में बिलासपुर में हुई घटना के बाद लिया गया, जहां एक युवती हाइटेक उपकरणों की मदद से नकल करते पकड़ी गई थी। उसकी छोटी बहन परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो रिक्शा में बैठकर वॉकी-टॉकी से उत्तर बता रही थी। युवती ने ढीले कपड़ों के भीतर उपकरण छुपा रखे थे।

आयोग का कहना है कि इन नियमों का मकसद नकल रोकना और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। सभी परीक्षार्थियों को तय ड्रेस कोड और समय का पालन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रवेश से वंचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?