स्वतंत्रता दिवस पर ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक एएसआई पर जानलेवा हमला, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के कुम्हारी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक एएसआई सुशील पांडेय पर नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना सुबह उस समय हुई जब डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और पुलिस-ट्रैफिक विभाग की टीम रूट क्लियरेंस में लगी थी।

जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हटवाने के लिए एएसआई पांडेय मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी हटाने के कहने पर ट्रक ड्राइवर भड़क गया और नशे की हालत में एएसआई पर हमला कर दिया। हमले में एएसआई के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें तुरंत एम्स रायपुर भेजा गया, जहां उनके सिर पर 8 टांके लगाए गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। कुम्हारी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

स्थानीय प्रशासन ने इस हमले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर तैनात ट्रैफिक और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं, एएसआई पांडेय के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके सहयोगी व स्थानीय लोग अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?