भिलाई के मदर टेरेसा स्कूल में ‘राधे-राधे’ कहने पर छात्रा की पिटाई — ABVP ने जताया रोष, दोषियों पर कार्यवाही की माँग
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विषय विगत दिनों हुए भिलाई के बाघडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है जहां पर एक 3 साल की छात्रा को ‘राधे-राधे’ कहने के कारण विद्यालय की प्राचार्या द्वारा मुंह में टेप लगाकर पीटा गया।
अभाविप दुर्ग विभाग संयोजक कुनाल सिंह राजपूत ने बताया कि:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इस घटना की कठोर निंदा करती है।
इस देश की संस्कृति में ‘राधे-राधे’ जैसे अभिवादन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और संस्कार का हिस्सा हैं। यदि विद्यालयों में बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने पर दंडित किया जाएगा, तो यह हमारी शिक्षा प्रणाली की सबसे बड़ी विफलता होगी।
हम इस तरह की कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारी मांग है कि दोषी प्राचार्या के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और विद्यालय की मान्यता तत्काल रद्द की जानी चाहिए।

विभाग छात्रा प्रमुख भूमि राजपूत ने कहा: यह घटना विशेष रूप से इसलिए भी अधिक संवेदनशील है क्योंकि पीड़ित एक छोटी बच्ची है। शिक्षण संस्थान बच्चों के व्यक्तित्व, भावनात्मक विकास और आस्था की रक्षा का स्थान होते हैं — न कि उनके दमन का। एक महिला प्राचार्या द्वारा एक 3 साल की बच्ची के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल शैक्षणिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि यह मानसिक और नैतिक रूप से अत्यंत चिंताजनक है, इस हेतु भविष्य में ऐसा न हो इस हेतु कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

अंत में अभाविप के स्थानीय कार्यकर्ता ओम ने बताया कि SDM के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है, ज्ञापन में अहिवारा नगर के कार्यकर्ता पवन, रुद्राक्ष, साहिल, शिवा एवं बड़ी संख्या अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।