
दुर्ग।
एम.जे. कॉलेज, भिलाई अब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबद्ध प्रथम निजी स्वशासी महाविद्यालय बन गया है। 29 जुलाई को इस कॉलेज को स्वायत्तता की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह क्षेत्र का पहला निजी महाविद्यालय बन गया है।
सन 2001 से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए एम.जे. कॉलेज ने न केवल भिलाई, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब यह कॉलेज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्वशासी निजी महाविद्यालय के रूप में कार्य करेगा।
कॉलेज में स्नातक स्तर पर बी.कॉम., बी.एससी. (माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी), बी.एड. आदि पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.कॉम., एम.एससी. (गणित, भौतिक, कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई की सुविधा है।
इसके साथ ही सभी विभागों में कैरियर ओरिएंटेड सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध है। एम.जे. कॉलेज को आईएसओ प्रमाणन प्राप्त है और यह सीआईआई द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रथम प्रयास में एक्रेडिटेड कॉलेज बनने का गौरव भी प्राप्त कर चुका है।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध एम.जे. कॉलेज अब स्वायत्तता के साथ पाठ्यक्रम, परीक्षा, और शैक्षणिक प्रबंधन में और अधिक स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा।