
रायपुर 30 जुलाई 2025। दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी और धर्मांतरण के मामले में दो ननों की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय स्तर पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे में सदन के बाहर जहां कांग्रेसी सांसदों ने प्रदर्शन किया, तो वहीं लेफ्ट भी अब इस मामले में उग्र हो गया है। इधर भाजपा भी इस मामले में आक्रामक हो गयी है। प्रियंका गांधी के संसद में दिये बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाया है कि जब केरल की रहने वाली नन थी, वो छत्तीसगढ़ में क्या कर रही थी। उन्होंने कहाकि छत्तीसगढ़ को सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण का अड्डा बना दिया गया है। जिन दो ननों के गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ साक्ष्य मिले थे। अब पुलिस अपना काम करेगी, कानून काम करेगा। उन्होंने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर बयान दिया है, उससे यही लगता है कि वो अपनी मम्मी की धर्म की रक्षा के लिए काम कर रही है।
वहीं दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि द्वारा बस्तर की भोली भाली आदिवासी बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था, जिन्हें दुर्ग जिला के हमारे जागरुक नागरिकों द्वारा बचाया गया। आज संसद सत्र के शून्यकाल में इस संवेदनशील मुद्दे को सदन के पटल में सांसद विजय बघेल उठाया।
श्री बघेल ने कहा कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Rahul Gandhi जी, कांग्रेस नेत्री Priyanka Gandhi Vadra जी सहित कांग्रेस के सांसद और नेता मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं, यह नन के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भ्रम फैलाकर अराजकता पैदा करना चाह रही है। कानून अपना काम कर रही है और यह सभी नन के समर्थन में खड़े होकर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।