
भिलाई, 26 जुलाई 2025।अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिवमहापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगामी कथा कार्यक्रम को लेकर भिलाई में अभूतपूर्व तैयारी चल रही है। श्रद्धालुओं की संभावित रिकॉर्डतोड़ भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल के आकार को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
पहले जहां पंडाल 1.5 लाख स्क्वेयर फीट क्षेत्र में बनाया जाना था, अब यह 3.50 लाख स्क्वेयर फीट क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि पहले केवल तीन पंडाल बनाए जाने थे, लेकिन अब कुल पांच विशाल पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को बैठने, दर्शन व कथा श्रवण में कोई असुविधा न हो।
29 जुलाई को कलश यात्रा से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का भव्य प्रारंभ 29 जुलाई को कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।मुख्य शिवमहापुराण कथा 30 जुलाई से शुरू होगी और इसमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
देशभर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
हालांकि कथा की शुरुआत में कुछ दिन शेष हैं, लेकिन देशभर से भक्तों का भिलाई पहुंचना पहले ही शुरू हो चुका है। आयोजन समिति के अनुसार, इस बार कथा में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा,स्वच्छतासहित सभी व्यवस्थाएं व्यापक स्तर पर की जा रही हैं।आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है, ताकि सभी को आध्यात्मिक शांति और दर्शन का सौभाग्य सहज रूप से प्राप्त हो सके।