
दुर्ग। रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के शक में जमकर हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो नन पर आरोप लगाया कि वह नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रही थीं। बजरंग दल की शिकायत पर दुर्ग रेलवे स्टेशन दो नन और एक युवक के खिलाफ धारा 143 बीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
यह मामला जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी का है। रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कियां घूमती नजर आई तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि नन द्वारा उन्हें आगरा ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को इस पर शक होने पर तीनों लड़कियों और उनके साथ दो नन और एक युवक को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई।
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी में हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ही जमकर नारेबाजी की।
इस बीच कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा को दी। कार्यकर्ताओं की सूचना पर बजरंग दल जिला संयोजिका ज्योति शर्मा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा ने बताया कि दो नन (सिस्टर) लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ले जा रही थीं। उनका आरोप है कि यह मामला सिर्फ नौकरी दिलाने का नहीं, बल्कि मानव तस्करी और धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है।
ज्योति शर्मा ने दोनों नन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें कार्यकर्ताओं से जानकारी से मिली कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो नन और एक युवक नारायणपुर की तीन लड़कियों को ले जा रहे हैं। पूछताछ में तीनों लड़कियों का कहना है कि हमको जबरदस्ती पकड़ ले जा रहे थे। हमको नहीं पता कहां ले जा रहे थे।
उनके साथ जो लड़का पकड़ा गया है वो पहले भी तीन बार लड़कियों को भेज चुका है। नारायणपुर की उन लड़कियों के घर में संपर्क किया गया तो पता चला कि उन्हें झूठ बोलकर लाया गया था। उनको पता ही नहीं कि उनकी बेटियां कहां जा रही हैं।
ओरछा गांव की ये लड़कियां नारायणपुर घूमने जाने के लिए निकली हुई हैं। उनके घर वाले ओरछा थाने में एफआईआर करवा रहे हैं। ये लोग यहां की लड़कियों को बेचते हैं। पकड़े गए युवक का तीन आधार कार्ड है। एक लड़की के पास डायरी मिली है। उसमें कई राज्यों के नाम हैं। इसके अलावा उस डायरी में पादरियों का नंबर भी है। साथ ही उनके पास 8 से 10 लड़कियों के फोटो भी मिले हैं।
बजरंग दल की शिकायत पर जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में दोनों और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।