दिनांक: 19 जुलाई 2025, भिलाई नगर
पान ठेले पर सिगरेट पी रहे युवक पर हमला
भिलाई नगर के सेक्टर 05 मार्केट में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो आरोपियों ने एक युवक पर धारदार तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। पीड़ित चन्द्रकांत वर्मा ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज कराई कि 18 जुलाई 2025 की रात करीब 10:15 बजे वह सेक्टर 05 मार्केट में नंदू पान ठेले पर सिगरेट पीने गए थे। पान ठेला बंद होने के कारण वह पास के चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पी रहे थे। तभी यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे और गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की।
“हम भिलाई के गुंडे हैं” कहकर किया हमला
चन्द्रकांत ने जब गाली-गलौज का विरोध किया, तो दोनों आरोपी एकजुट होकर उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने धमकी दी, “तू हमें नहीं जानता, हम भिलाई के गुंडे हैं, आज तुझे जान से मार देंगे।” इसके बाद यशवंत नायडू ने धारदार तलवार से चन्द्रकांत पर हमला किया। पीड़ित ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। इसके बाद लक्की जॉर्ज ने भी तलवार से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। चन्द्रकांत किसी तरह अपनी जान बचाकर लिफ्ट लेकर सेक्टर 09 अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
चन्द्रकांत की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अपराध क्रमांक 363/2025 के तहत धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दोनों आरोपियों, यशवंत नायडू (32 वर्ष) और लक्की जॉर्ज (31 वर्ष), दोनों सेक्टर 05, भिलाई नगर के निवासियों, को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

घटना में प्रयुक्त हथियार और कार जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई मारुति ऑल्टो कार और दो धारदार तलवारें बरामद कीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की सतर्कता से बनी शांति
इस त्वरित कार्रवाई से भिलाई नगर पुलिस ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है।