
कांकेर 19 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में मानसून की फुहार के बीच सांपों की फुफकार भी खूब सुनायी पड़ रही है। आये दिन सांप कांटने की घटना से लोगों की जान जा रही है। ऐसी ही एक घटना कांकेर के अंतागढ़ में सामने आयी है, जहां एक ही रात दो लोगों की जान जहरीले सांप ने ले ली। सिकसोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरेवाही के आश्रित ग्राम नवागाड़ेगांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक जहरीले करैत सर्प के डंस से दो लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पीड़ित—एक मासूम बच्चा और एक युवती—अपने रिश्तेदार के घर जमीन पर सोए हुए थे। उनके साथ जमीन पर पांच अन्य लोग भी सो रहे थे। रात लगभग 11 बजे के आसपास जहरीले करैत सांप ने दोनों को डंस लिया।सांप के काटते ही आसपास सो रहे लोग जाग गए और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया।
परिजन घायलों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई। वहीं युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 4 बजे उसकी भी मृत्यु हो गई।
यह घटना जहां सर्पदंश की भयावहता को दर्शाती है, वहीं ग्रामीण इलाकों में जागरूकता, समय पर एंटी-स्नेक वेनम और प्राथमिक उपचार की कमी की ओर भी इशारा करती है। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव व इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।