स्मृति नगर, जुनवानी व खमरिया से आईआईटी तक बनेगी फोरलेन, 20 करोड़ से ज्यादा की मिली स्वीकृति

Spread the love

sai

भिलाई। स्मृति नगर, जुनवानी व खमरिया होते हुए आईआईटी भिलाई तक फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है। विधायक रिकेश सेन की पहल पर वैशाली नगर विधानसभा को बहुत जल्द फोरलेन सड़क की सौगात मिलने जा रही है। विधायक सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और लोक निर्माण मंत्री अरूण साव ने भिलाई के स्मृति नगर से आईआईटी जेवरा सिरसा तक 2.3 किमी फोरलेन के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए विधायक रिकेश सेन ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में वैशाली नगर के विकास हेतु लगभग 400 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि वैशाली नगर के विकास में कभी बजट की कमी नहीं होने देंगे। नतीजतन राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में स्मृति नगर पेट्रोल पंप से आईआईटी जेवरा सिरसा मार्ग तक फोरलेन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रस्तावित मार्ग की लंबाई 2.3 किमी होगी।

राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा इस फोरलेन निर्माण के लिए 20 करोड़ 64 लाख 29 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। इस फोरलेन निर्माण से जहां वैशाली नगर के रहवासी सीधे आईआईटी जेवरा सिरसा से जुड़ सकेंगे वहीं स्मृति नगर से जुनवानी पेट्रोल पंप के बगल से कैनाल रोड खमरिया होते हुए खमरिया भाठा से आईआईटी तक फोरलेन बनने से इन क्षेत्रों के विकास में दोगुनी तेजी आएगी।

हाल ही में मिली थी 51 करोड़ रुपए की सौगात
गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधानसभा को जवाहर मार्केट के सुव्यवस्थापन, नेहरु नगर से भिलाई नगर स्टेशन और भिलाई नगर से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल लाईन के पैरेलल रोड और सेंट्रल लायब्रेरी सह 500 सीटिंग के लिए हाल ही में 51 करोड़ रुपए की सौगात विधायक रिकेश सेन के प्रयास से मिली है। इसके आलावा डीपीएस दुर्ग से सड़क निर्माण, देव धाम जवाहर नगर, लाल मैदान को वृहद और सुंदर बनाने, प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला में स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग ग्राउंड, स्केटिंग ट्रेक सहित अनेक बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है और कई कार्य शुरू भी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?