बिलासपुर 18 जुलाई 2025।सीपत थाना क्षेत्र के नवागांव मचखंडा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय नीलम सूर्यवंशी, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी, ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे गांव को गम और सवालों में डुबो दिया है।
नीलम, सीता देवी स्कूल नवागांव में पढ़ती थी और पढ़ाई में अच्छी मानी जाती थी। गुरुवार शाम जब घर में कोई नहीं था और उसके माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे, तभी उसने यह आखिरी कदम उठाया। शाम करीब 6 बजे उसकी सबसे छोटी बहन स्कूल से लौटी और नीलम को पंखे से लटका देखा, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग जुटे और पिता बद्री प्रसाद सूर्यवंशी को सूचना दी गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतारकर सीपत सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।