कवर्धा पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चला रहे महिला दलाल समेत दो को अरेस्ट किया है.

Spread the love

Prostitution network busted

कवर्धा : कवर्धा में देह व्यापार मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए एक महिला दलाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : पुलिस को सूचना मिली की लाखाटोला निवासी शख्स और उसकी पत्नी देह व्यापार कराने अन्य राज्यों से लड़की बुलाते हैं.इस दौरान लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजकर पैसा कमा रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर संदेही पर नजर रखनी शुरु की.इसके बाद खबर पुख्ता हो जाने के बाद गुरुवार को संदेही शख्स के घर पर दबिश दी. जहां पुलिस को दलाल और उसकी पत्नी मिले. दोनों ने पुलिस के सामने जिस्मफरोशी के धंधे में होने का कबूलनामा किया है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 126, 135(3) के तहत न्यायालय में पेश कर जुडिशल रिमांड में जेल भेजा है.


तीन की गिरफ्तारी : लोहारा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायत पर लगातार पुलिस संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग कर लोगों को समझाइश दे रही थी. बावजूद देह व्यापार से जुड़े लोग बाज नहीं आए. गुरुवार को मुखबिर की सूचना में संदिग्ध के मकान में दबिश देकर दो महिला समेत दलाल को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि महिला दलाल अपने पति के साथ मिलकर कवर्धा जिले में नेटवर्क फैला रही थी.जिसे कई बार पुलिस ने समझाईश भी दी.लेकिन महिला और उसका पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?